Home / स्पॉट लाइट / अंबेडकरनगर : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला की मौत, चार घायल

अंबेडकरनगर : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला की मौत, चार घायल

जहांगीरगंज बसखारी मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर के पास गुरुवार तीव्र गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने सवारी उतार रहे एक ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठे एक की मौके पर ही मौत हो गई एवं 4 अन्य बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक एवं चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।

बताया जाता है कि आलापुर थाना क्षेत्र के जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर के पास बसखारी की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सवारी उतार रहे एक ऑटो को टक्कर मार दिया, टक्कर लगने से खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो पर गिर गया।जिसके चलते आशा बहू रीता पत्नी सुरेंद्र निवासी सुलयां इंदईपुर की मौत हो गई।

वहीं विद्या देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी शेखपुर मलपुरा राजकुमार पुत्र दयाराम निवासी देवलर बरियावन पूजा पुत्री शिवप्रसाद निवासी अन्नापुर मिथिलेश पुत्र संतलाल इटहुआ सुंदरपुर घायल हो गए। जिन्हें रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। आलापुर सीएससी पर अधीक्षक मुन्नीलाल निगम सुनील कुमार मौर्य की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह उपनिरीक्षक संजय पाठक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बावली चौक पर पब्लिक ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। मौके पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस ने ट्रक एवं चालक को पब्लिक से बचाते हुए हिरासत में ले लिया और आलापुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले कार्यवाही कर रही है

Check Also

डॉ ए.के. कुमारस्वामी स्मृति व्याख्यान श्रृंखला

इलाहाबाद संग्रहालय में आज 5 दिसंबर 2023 को डॉ ए.के. कुमारस्वामी स्मृति व्याख्यान श्रृंखला के ...