Home / सिनेमा / अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी पर भी हो सकता है कोरोना वायरस का असर, जानिए कैसे ?

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी पर भी हो सकता है कोरोना वायरस का असर, जानिए कैसे ?

24 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो रही है। एक्शन्स भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे कलाकार हैं। बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।कोरोना वायरस का असर निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर भी हो रहा है, भले ही इसका प्रतिशत कम हो, लेकिन बड़ी फिल्म को तो हर जगह से ज्यादा कमाई चाहिए।

खबर है कि कोरोना वायरस से इस फिल्म के मेकर्स भी चिंतित है और रिलीज डेट बदल सकते हैं। चूंकि अभी फिल्म के रिलीज में वक्त है इसलिए वे कुछ दिन परिस्थितियों पर नजर गड़ाए हुए हैं।यदि यह रोग भारत में ज्यादा फैलता है। यदि लोग सिनेमाघर में आना कम करते हैं। यदि बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर असर होता है तो फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा सकती है।

वैसे भी इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार चेंज हुई है। पहले यह मई में रिलीज होने वाली थी। फिर से 27 मार्च को ही रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिर 24 मार्च को ही रिलीज करने का ऐलान किया गया।बॉलीवुड के जुड़े लोगों का कहना है कि इस बारे में सूर्यवंशी के मेकर्स को जल्दी फैसला लेना होगा क्योंकि प्रचार-प्रसार पर भी पैसा खर्च हो रहा है। दो-तीन दिन में खबर आ सकती है।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...