Home / संस्कार / अगर आपके सपने में भी आता है सांप तो जान ले ये बात

अगर आपके सपने में भी आता है सांप तो जान ले ये बात

नाग को देख के कौन नहीं डरता पर यही नाग सपनो में कोई देख ले तो क्या होता है जानते है आप।अक्सर लोगों को सपने में सांप या नाग नजर आता है। सपने में नाग देखना शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि जातक को जल्द ही सभी सुख प्राप्त होने वाले हैं। आइये हम आपको बताते है क्या होता है जब कोई नाग को सपनो में देखता है तो।

नाग के बिल में जाते देखना – धन संग्रह हो।

नाग के बिल से बाहर निकलते देखना – धन हानि हो।

नाग का घर में देखना – देखे गए स्थान की पवित्रता का संकेत।

नाग उठाये देखना –  संपत्ति प्राप्त का संकेत।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...