आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई इतना ब्यस्त हो चुका है कि अपने स्वास्थ पर भी वो सही तरीके से समय नहीं दे पाता है ऐसे में थकान व कमजोरी लगना आम बात है। जी हां हालांकि ये कोई बिमारी नहीं है लेकिन अगर ये लंबे समय तक रह जाए तो व्यक्ति को कोई भी काम करने में मन नहीं लगता है और हमेशा ही बूझा बूझा सा महसूस होता है। कई लोगों में थकान, तनाव व जिम्मेदारियों के कारण भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि थकान का एक बड़ा कारण डिहाहड्रेशन भी हैं। जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह पूरा दिन पानी नहीं पीते हैं और सोडा, चाय, कॉफी आदि पीते रहते हैं। क्योंकि उनको लगता है कि इससे उनकी थकान दूर हो जाएगी लेकिन ये बस कुछ समय के लिए असर करता है इसके बाद व्यक्ति दुबारा से थक जाता है। कुछ लोग थकान के कारण होने वाले शरीर में दर्द के कारण पेनकिलर का सहारा लेते हैं। लेकिन इस तरह से थकान को दूर करने से सेहत को नुकसान हो सकता है।
अगर आपको भी बहुत जल्दी थकान महसूस होती है तो थकान और कमजोरी मिटाने के लिए इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सेवन करने से आपकी थकान और कमजोरी को दूर हो सकती है। जी हां दरअसल आपको बता दें कि ये ड्रिंक बिल्कुल ही घरेलू है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है, इसे हर कोई आसानी से सेवन कर सकता है। दरअसल आपको बता दें कि जिस चीज के बारे में हम बात कर रहे हैं है वो हैं मूंग दाल।
जी हां आज हम आपको मुंग दाल के कुछ ऐसे फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं दर्शन मूंग दाल के ऐसे कई अनेक फायदे होते हैं जिसके बारे में आप सभी को जानना बेहद जरूरी है क्योंकि मूंग दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन कैल्शियम पोटेशियम पाया जाता है। जो आपके शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर आप दाल का पानी पिएंगे तो इससे आपको काफी फायदे होंगे।
जी हां अगर आपके शरीर में कमजोरी बनी रहती है या आपको अपने काम करने में कावड़ बनी रहती है तो आपको सुबह मूंग दाल का गर्म पानी अवश्य पीना चाहिए। जिससे आपके शरीर को ऐसे ही कहीं पोषक तत्व मिलेगी जिनसे आपकी थकान और कमजोरी दूर हो जाएगी और सबसे खास बात तो ये है कि इससे आपका पाचन तंत्र भी मजबूत बना रहेगा। गर्मी के मौसम में ये और ज्यादा लाभकारी होता है।