Home / स्वास्थ्य / अगर आप भी गर्म चाय के साथ करते है धूम्रपान, तुरंत छोड़िये नहीं तो रोने के अलावा नहीं बचेगा कोई रास्ता

अगर आप भी गर्म चाय के साथ करते है धूम्रपान, तुरंत छोड़िये नहीं तो रोने के अलावा नहीं बचेगा कोई रास्ता

जो लोग गर्म चाय की चुस्की के साथ सिगरेट पीने की आदत रखते हैं वे सभी लोग सावधान हो जाएं। ये आदत आपकी जान भी ले सकती है। गर्म चाय के साथ धूम्रपान करने से आपको ऐसोफैगल कैंसर के होने 5 गुना अधिक खतरे बढ़ जाते है।

गर्म चाय आपके ऐसोफैगस टिशू को नुकसान पहुंचाती है इसे आपको अंदरूनी कई बीमारियां पैदा हो सकती है। वहीं अगर गर्म चाय के साथ धूम्रपान करते हैं तो आपको ऐसोफागस कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

हालांकि कई रिसर्च से पता चला है कि चाय का सेवन करने से आपको ट्यूमर जैसे गंभीर बीमारी से बचाता है लेकिन अगर आप चाय के साथ धूम्रपान करते हैं तो इससे आपके गले का ऐसोफैगस ख़राब हो सकता है।

Check Also

“जीवन की भाग दौड़ को भी Enjoy कर सकते हैं, Be Easy, not Busy”: डॉ मोहित गुप्ता

प्रयागराज। हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है। आज के समय में हर कोई ...