Home / संस्कार / अगर कई दिनों से नहीं बन पा रहा है शादी का योग, तो जरूर करे ये टोटका

अगर कई दिनों से नहीं बन पा रहा है शादी का योग, तो जरूर करे ये टोटका

शादी करना हर किसी का ख्वाब होता है जो कर कोई पूरा भी करना चाहता है। कई लोग हैं जो शादी के सपने देखते हैं लेकिन कई बार वह पूरे नहीं हो पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उपाय जिन्हे अपाना लिया जाए तो आपकी शादी इसी साल हो जाएगी।

शादी के लिए करें ये टोटके:

# अगर आप इसी साल शादी करना चाहते हैं तो हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें। गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें।

# शीघ्र विवाह करने के लिए हर गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना शुरू कर दें और इसी के साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं।

# अगर आप लड़की हैं और आपकी शादी नहीं हो रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच माला जाप करें। इसके बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें।

# लड़की को रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करना चाहिए क्योंकि इससे विवाह से संबंधित इच्छा पूरी हो जाती हैं।

# लड़कियों को शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए और इसी के साथ ही गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। भोजन में केसर का सेवन करें।

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...