Home / स्वास्थ्य / अगर पत्नी हल्दी के पानी से करेगी यह उपाय, तो चमक सकती है पति की किस्मत

अगर पत्नी हल्दी के पानी से करेगी यह उपाय, तो चमक सकती है पति की किस्मत

अगर हम हिन्दू शास्त्रों की बात करे तो शास्त्रों के अनुसार पति और पत्नी को एक दूसरे का पूरक कहा जाता है. यानि ये दोनों मिल कर और एक साथ जुड़ कर ही एक दूसरे को पूरा करते है. अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो पति और पत्नी दोनों ही एक दूसरे के बिना अधूरे है. यही वजह है कि जब पत्नी कोई शुभ काम करती है, तो उसका सीधा फल उसके पति को ही मिलता है.

इसके इलावा ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय भी बताएं गए है, जिन्हे यदि आपकी पत्नी आपके लिए करे, तो इससे यक़ीनन आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएँगी. बता दे कि इन उपायों को करने से आपकी किस्मत से जुडी जो भी बाधाएं है वो आसानी से दूर हो सकती है. तो चलिए अब आपको विस्तार से बताते है कि आखिर ये उपाय क्या है और आपको इसे कैसे करना है.

१. पहला उपाय..  इसमें सबसे पहले उपाय के अनुसार आपकी पत्नी को सुबह जल्दी उठ कर स्नान करना है. इसके बाद देवी लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक लोटे में हल्दी का पानी भर कर रख दे. जी हां यानि पानी में हल्दी मिला कर रख दे. इसके बाद देवी लक्ष्मी के मंत्र ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करे.

गौरतलब है कि ये सब करने के बाद हल्दी वाले पानी को थोड़ी देर के लिए वही रहने दे और फिर इस पानी को अपने घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दे. बता दे कि इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसके साथ ही घर के कई दोष दूर होते है और देवी देवता भी प्रसन्न होते है. बता दे कि इस उपाय को करने से आपके पति के किसी भी कार्य में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएँगी.

२. दूसरा उपाय..  अब दूसरे उपाय के अनुसार अगर आप महालक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो हर शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भर कर उससे भगवान् विष्णु का अभिषेक जरूर करे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये उपाय केवल आपकी पत्नी को नहीं, बल्कि पति पत्नी दोनों को मिल कर करना है. बता दे कि इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. इसलिए अगर हो सके, तो अपनी पत्नी के साथ मिल कर इस उपाय को जरूर करे.

३. तीसरा उपाय..  गौरतलब है कि इस उपाय के अनुसार रोज सुबह उठ कर सभी काम निपटा ले और स्नान कर ले. इसके बाद देवी लक्ष्मी जी के सामने बैठ कर कमलगट्टे की माला हाथ में लेकर एक सौ आठ बार ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नमः मंत्र का जाप करे. बता दे कि इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है और इससे आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां भी दूर हो सकती है.

इसके इलावा अगर यह उपाय पति और पत्नी दोनों साथ मिल कर करेंगे, तो ज्यादा बेहतर होगा, क्यूकि इससे माँ लक्ष्मी अधिक प्रसन्न होंगी. इसलिए अगर आप अपनी धन संबंधी परेशानियों को दूर करना चाहते है तो यह उपाय जरूर करे. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखे कि आपको यह उपाय सच्चे मन और सच्ची आस्था के साथ करने है. तभी आपको इनका उचित फल मिल पायेगा.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इन उपायों से आपकी सभी मुश्किलें दूर हो जाएँगी.

Check Also

फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए आहार की भूमिका

डॉ. श्याम कृष्णन, पल्मोनोलॉजी विभाग, सी.एम.आर.आई., कोलकाता:–फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए आहार और व्यायाम की ...