Home / सिनेमा / अनन्या पांडे ने Nepotism को लेकर फिर दिया बयान, कहा- जाह्नवी कपूर मेरी सबसे बड़ी कॉम्पिटिशन है

अनन्या पांडे ने Nepotism को लेकर फिर दिया बयान, कहा- जाह्नवी कपूर मेरी सबसे बड़ी कॉम्पिटिशन है

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मानना है कि स्टार किड्स होने का एक फायदा यह है कि वह इंडस्ट्री के लोगों से आसानी से संपर्क कर सकते हैं और इसके साथ ही वह यह भी मानती हैं कि जाह्नवी कपूर उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं।

भाई-भतीजावाद को लेकर हो रही चर्चा पर अनन्या ने कहा, “मैं अब भी यह बात मानती हूं कि हमें काफी फायदा है, हम कई लोगों से मिल पाते हैं। इंडस्ट्री के लोगों से हम आसानी से संपर्क कर पाते हैं, क्योंकि हम उनके बीच में ही रहकर बड़े होते हैं, लेकिन अब चूंकि मुझे मौका मिला है, तो मेरे लिए इसे गंवाना व्यर्थ होगा। मैं अपने पिता को गौरवान्वित करना चाहती हूं।”

 

अनन्या ने ‘स्टारी नाइट्स जेन वॉय’ के एक एपिसोड में अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की। इसे जी कैफे पर प्रसारित किया जाता है। शो में उन्होंने यह भी स्वीकारा कि फिल्म इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...