आजकल लड़कियां भी प्यार और इश्क़ के मामले में पीछे नहीं है। पुराने जमाने में केवल लड़के ही अपनी पसंद की लड़की को प्रपोज करते थे। अब लड़कियां भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करती हैं। अगर अपने बॉयफ्रेंड को प्रोपोज करने की सोच रही हैं, तो यह दिलचस्प तरीके आजमाएं।
अपनाएं ये तरीके:
# यॉट या पाल नौका : इन दिनों एक छोटी यॉट की बुकिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है। समुद्र के बीच उसे प्रपोज करने से बेहतर तरीका क्या होगा भला।
# छोटा ट्रिप : आप उसे शहर से बाहर एक छोटे ट्रिप पर ले जाएं और अपने मन की बात कह दें। यकीनन उसे अच्छा लगेगा।
# हॉट एयर बैलून : यह थोड़ा महंगा सौदा है लेकिन आपके प्यार से बढ़कर नहीं। इसलिए अपने पार्टनर के साथ इसकी सवारी करें और दिल की बात कह दें।
# हॉट एयर बैलून : यह थोड़ा महंगा सौदा है लेकिन आपके प्यार से बढ़कर नहीं। इसलिए अपने पार्टनर के साथ इसकी सवारी करें और दिल की बात कह दें।
# सरप्राइज पार्टी : उसके घर में चुपके से पार्टी की तैयारी करें और जब वो घर आए तो आप उसे वाइन का गिलास ऑफर करें और प्रपोज कर दें।