नवादा : नवादा में मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। साथ ही अपराधियों ने बाइक को भी छीन लिया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया मोड़ के समीप पुराने ईट भट्टे के पास हुई है। इसकी जानकारी देते हुए घायल युवक संदीप कुमार ने बताया कि वह अपने घर अम्बिका बिगहा से पकड़िया के समीप एक ग्राउंड में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक को जाता था।
बाइक लगाने के बाद वह जॉगिंग करने लगा। इस दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया और मारपीट के बाद उसकी बाइक छीन ली। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चलाई जिससे गोली उसके सिर में लग गई।
जख्मी युवक ने बताया कि गोली लगने के बाद वह किसी तरह वह सड़क पर आया और लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। युवक के भाई ने बताया कि उसने किसी को भी नहीं पहचाना। फिलहाल इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।