Home / पोस्टमार्टम / अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को मारी गोली

अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को मारी गोली

नवादा :  नवादा में मॉर्निंग वॉक पर गए युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। सा‎थ ही अपराधियों ने बाइक को भी छीन लिया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया मोड़ के समीप पुराने ईट भट्टे के पास हुई है। इसकी जानकारी देते हुए घायल युवक संदीप कुमार ने बताया कि वह अपने घर अम्बिका बिगहा से पकड़िया के समीप एक ग्राउंड में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक को जाता था।

बाइक लगाने के बाद वह जॉगिंग करने लगा। इस दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया और मारपीट के बाद उसकी बाइक छीन ली। विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चलाई जिससे गोली उसके सिर में लग गई।

जख्मी युवक ने बताया कि गोली लगने के बाद वह किसी तरह वह सड़क पर आया और लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। युवक के भाई ने बताया कि उसने किसी को भी नहीं पहचाना। फिलहाल इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। ‎फिलहाल पु‎लिस मामले की जांच में जुट गई।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...