Home / स्पॉट लाइट / अब बुआ के आंगन में खेलेगी गौरी, पिता को पुलिस तो मां को भीड़ ने दी थी मौत;आईजी ने लिया था गोद

अब बुआ के आंगन में खेलेगी गौरी, पिता को पुलिस तो मां को भीड़ ने दी थी मौत;आईजी ने लिया था गोद

तकरीबन डेढ़ माह पहले यूपी के फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष बाथम नाम के व्यक्ति ने बेटी का जन्मदिन बनाने के बहाने से पड़ोस के 23 बच्चों को बुलाकर अपने घर में बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ने के बदले में उसने पुलिस से अपनी कई मांगे मनवाने के लिए दबाव बनाया। तक़रीब 22 घंटे तक बच्चे उसकी गिरफ्त में रहे। उसके इस कृत्य में उसकी पत्नी रूबी ने भी उसका साथ दिया था।तकरीबन डेढ़ माह पहले यूपी के फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष बाथम नाम के व्यक्ति ने बेटी का जन्मदिन बनाने के बहाने से पड़ोस के 23 बच्चों को बुलाकर अपने घर में बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ने के बदले में उसने पुलिस से अपनी कई मांगे मनवाने के लिए दबाव बनाया। तक़रीब 22 घंटे तक बच्चे उसकी गिरफ्त में रहे। उसके इस कृत्य में उसकी पत्नी रूबी ने भी उसका साथ दिया था।

Check Also

PM Modi being welcomed by Indian Community in Dubai

Prime Minister being welcomed by Indian Community in Dubai