Home / सिनेमा / अमिताभ बच्चन को मिला था बॉक्सर मुहम्मद अली संग फिल्म करने का मौका, बिग बी ने अब किया खुलासा

अमिताभ बच्चन को मिला था बॉक्सर मुहम्मद अली संग फिल्म करने का मौका, बिग बी ने अब किया खुलासा

मुंबई: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आने से काफी पहले से अमिताभ का अपना ब्लॉग है और वे रोज इस ब्लॉग के जरिए अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं. इस बार उन्होंने ब्लॉग पर बॉक्सिंग के दिग्गज मुहम्मद अली के बारे में लिखा है. अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को बताया कि कैसे बड़े फिल्मकार प्रकाश मेहरा ने एक फिल्म में दो आइकॉन को कास्ट किया.

 

उन्होंने उस पल को याद करते हुए ब्लॉग में लिखा, “वो एक भयावह रात थी .. मैं महानतम मोहम्मद अली को जीतते हुए देख रहा था. मेरा ध्यान वहां से हट ही नहीं रहा था और मुझे पता भी नहीं चला कि कब सुबह के 4 बज गए. फिर मैंने उनसे अचानक मिलने के बारे में सोचा.”

 (तस्वीर: अमिताभ बच्चन BLOG)

दिग्गज अभिनेता ने ब्लॉग पोस्ट में यह भी बताया है कि कैसे बॉलीवुड के ‘गोल्डन डायरेक्टर्स’ में से एक, प्रकाश मेहरा ने दिवंगत अमेरिकी बॉक्सर और अमिताभ बच्चन को एक फिल्म में साथ काम करने का मौका देना चाहते थे. हालांकि, वह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई.

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...