Home / सिनेमा / अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता, कहा- आने दो कोरोना-वोरोना, दिखाओ उसे ठेंगा

अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता, कहा- आने दो कोरोना-वोरोना, दिखाओ उसे ठेंगा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आए हैं वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, बिग बी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं, बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो, कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं औसा कुछ भी ना करो। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को न छुएं। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं ऐसा जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।

भारत में कोरोना से पहली मौत

भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में दो दिन पहले कोरोना के जिस संदिग्ध बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई थी, उसके नमूने की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना से संक्रमित इस मरीज की उम्र 76 साल थी। वह एक महीने सऊदी अरब में रहने के बाद 29 फरवरी को वापस लौटा था और अस्थमा का रोगी था। 6 मार्च को पहली बार उसे सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर उसने एक डॉक्टर को दिखाया था। 9 मार्च को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई।

अक्षय कुमार ने टाली फिल्म की रिलीज डेट…

बता दें कि अक्षय ने अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी आगे टाल दी है। उनकी फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने सभी की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए फिल्म को पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि उन्होंने रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी है।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...