Home / संसार / अमेजन कोरोना वायरस से पीड़ित अपने कर्मचारियों को देगा सवैतनिक अवकाश

अमेजन कोरोना वायरस से पीड़ित अपने कर्मचारियों को देगा सवैतनिक अवकाश

सैंन फ्रांसिस्को :  दुनिया की प्रमुख ऑनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन अपने किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस या कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसको सवैतनिक अवकाश देगा। कंपनी ने बताया कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद की जाएगी।

कंपनी ने कहा, कोविड-19 से प्रभावित होने वाले या निरीक्षण में रखे गए अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कर्मचारी वेतन की चिंता किए बिना अपनी सेहत पर पूरी तरह ध्यान दें। कंपनी ने बताया कि अमेजन के साझेदार और अस्थाई कर्मचारी राहत कोष से मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो दो सप्ताह के लिए होगी। दुनिया भर में अमेजन के आठ लाख पूर्णकालिक कर्मचारी हैं। कंपनी ने पिछले सप्ताह बताया था कि उसके एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Check Also

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* : प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस,  व ...