Home / संसार / अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 3176 लोगों की गई जान

अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में 3176 लोगों की गई जान

वाशिंगटन: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां इस वायरस से मरने वाालों की संख्‍या  3176 के पार हो चुकी है। अमेरिका मे कोरोना महामारी की तस्‍वीर बड़ी भयावह है। कोरोना महामारी से होने वाली मौतों और संक्रमित रोगियों की संख्‍या के मामले में अमेरिका ने स्‍पेन और इटली को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का अग्रणी राष्‍ट्र बन चुका है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...