Home / संसार / अमेरिका में जानवरों को भी हुआ कोरोना वायरस, न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां COVID-19 से संक्रमित

अमेरिका में जानवरों को भी हुआ कोरोना वायरस, न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां COVID-19 से संक्रमित

कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका में हालाता दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने न्यूयॉर्क राज्य में दो पालतू बिल्लियों में कोरोना वायरस के पहले मामलों की पुष्टि की है।

सीडीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और यूएसडीए नेशनल वेटरनरी सर्विसेज लेबोरेटरीज (NVSL) ने आज आज दो पालतू बिल्लियों में SARS-CoV-2 संक्रमण की पहली पुष्टि की है।

इसमें आगे कहा गया है कि फिलहाल जानवरों के नियमित परीक्षण की सिफारिश नहीं की गई है। आशंका जताते हुए कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अन्य जानवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। यूएसडीए इसकी जांत करेगा।

बता दें कि दो पालतू जानवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का अमेरिका में यह पहला मामला हैं। इससे पहले दुनिया भर के कुछ देशों से जानवरों में नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट सामने आई थी, जिनमें से ज्यादातर संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क में थे।

सीडीसी ने कहा कि बिल्लियां न्यूयॉर्क राज्य के दो अलग-अलग इलाकों में रहती हैं। दोनों को सांस की बीमारी थी और पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही थी। उनके घर में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। बुधवार दोपहर तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 58 हजार 589 दर्ज की गई, जिसमें से अकेले न्यूयॉर्क शहर में ही 1 लाख 41 हजार 235 से अधिक मामले हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा राज्य में 15 हजार 302 है।

पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस शुरू हुआ था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, वायरस ने दुनिया भर में 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...