आज सम्पूर्ण विश्व एक बहुत ही बड़ी विपदा के दौर से गुजर रहा है जो कही न कही हम सभी लोगो को चिंतित भी कर रहा है. चिंता होनी लाजमी भी है क्योंकि चाहे वो अभी अमेरिका में हो लेकिन है तो भारत की ही. इस वजह से न सिर्फ वो अपील कर रही है देश वालो से बल्कि साथ ही साथ में अपने देश के लिए प्रार्थना कर रही है.
इसका नजारा असल में तब देखने में आया जब प्रियंका हाल ही में पीएम मोदी की मुहीम का समर्थन करते हुए नजर आयी. प्रियंका भी पिछले 22 तारीख को भारत के बाकी सभी लोगो के साथ में अपने अमेरिका में मौजूद घर की बालकनी में आई और तालियाँ बजाकर भारत में काम कर रहे जवानो और डॉक्टर्स आदि का अभिवादन किया.
प्रियंका चोपड़ा ने अपना ये विडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही जारी किया वैसे ही देखते ही देखते ये काफी ज्यादा वायरल हो गया और लोग उनके इस काम की काफी ज्यादा प्रशंसा करने लगे. अब ये तो होना ही था क्योंकि अगर कोई सात समंदर पार से भी अपने देश के लोगो के लिए इतना अच्छा सोचता हो और सरकार की मुहीम में शामिल होता हो तो फिर उसकी तारीफ़ होनी भी बड़ी ही लाजमी सी बात है.
बड़े बड़े कई सितारे है जैसे बच्चन साहब, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और अम्बानी तक सबने इस मुहीम का समर्थन किया था ताकि देश के लिए एक पोजेटिव सन्देश सन्देश जाए और आज के वक्त में ये चीज करना बेहद ही जरूरी भी है अगर नही करेंगे तो लोग ही नही बचेंगे और बिना लोगो के देश भला कहाँ से होगा? बात को हम सभी को समझना होगा और जो सरकार कहती है उसे फोलो करना होगा तभी हम जीवित रहेंगे और देश के लिए आगे भी काम कर सकेंगे.