Home / संसार / अमेरिका में रूसी नागरिक गिरफ्तार

अमेरिका में रूसी नागरिक गिरफ्तार

न्यूयाॅर्क:अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने न्यूयॉर्क में स्थित रूसी वाणिज्य दूतावास को किरिल फिरसोव नामक उसके एक नागरिक को हिरासत में लेने की जानकारी दी है।
फिरसोव पर महत्वपूर्ण डाटा बेचने का आरोप है।

रूसी वाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता एलेक्सी तोपोलस्की ने यह जानकारी दी।
श्री तोपोलस्की ने कहा, “ अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हमें बताया कि फिरसोव को सात मार्च को हिरासत में लिया गया है। उसे फिलहाल मैनहैटन के हिरासत केन्द्र में रखा गया है।”

फिरसोव को न्यूयाॅर्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।

Check Also

बांग्लादेश: शेख हसीना को यूके ने दिया झटका: मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख, हसीना भारत में रहेंगी फिलहाल

बांग्लादेश में तख्तापलट नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ...