Home / संसार / अमेरिका में वाईफाई फ्री, देश भर में लगे हाटस्पाट

अमेरिका में वाईफाई फ्री, देश भर में लगे हाटस्पाट

वाशिंगटन :  कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अमेरिका में 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई मिलेगा। यह ऐलान इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कॉमकास्ट ने किया है। कंपनी कॉमकास्ट के मुताबिक फ्री वाईफाई को पूरे देश में वाईफाई हॉटस्पॉट के ज़रिये उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें सबसे पहले हॉट्स्पॉट पर एक्सफीनिटीवाईफाई को सेलेक्ट करना होगा। फिर मौजूदा हॉट्स्पॉट में नेटवर्क के नाम आ जाएंगे, जिसके बाद ब्राउज़र लॉन्च होगा। एक्सफीनिटी इंटरनेट ग्राहक के अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालते ही ऑटोमैटिकली एक्सफीनिटी हॉटस्पाट से कनेक्ट हो जाएगा।

इसके अलावा जो लोग एक्सफीनिटी इंटरनेट के सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें ‘नॉट एन एक्सफीनिटी इंटरनेट कस्टमर’ सेक्शन पर जाना होगा और साइन-इन पेज से स्टार्ट करना होगा। नॉन-कस्टमर्स को हर दो घंटे पर कॉम्प्लिमेंट्री सेशन को रिन्यू करने की अनुमति मिलेगी। वाईफाई मैप पब्लिक और प्राइवेट दोनों हॉट्स्पॉट को दिखाएगा। कॉमकास्ट ने वॉशिंगटन में नॉन कस्टमर के लिए लगभग 65,000 पब्लिक वाईफाई हॉट्स्पॉट लगाया है।

कंपनी ने ऐलान किया है कि फिलहाल के लिए डेटा प्लान पर कोई लिमिट नहीं है। कॉमकास्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से घर से काम और पढ़ाई कर रहे हमारे कस्टमर को हम फ्री डेट देना चाहते हैं, जिससे वह बिना किसी परेशानी के डेटा प्लान का इस्तेमाल कर पाएं। इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में हमारे ज़्यादातर ग्राहक एक महीने में 1टीबी डेटा तक भी नहीं पहुंच पाते हैं, और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम 60 दिनों के लिए बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रहे हैं। कंपनी ने ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

Check Also

“बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

Hindus Genocide in Bangladesh is Deplorable By : PARTHA ROY Place: New Delhi & Kolkata ...