Home / संसार / अरबपति ब्लूमबर्ग को मिली भारी पराजय, बाइडेन के समर्थन का किया ऐलान

अरबपति ब्लूमबर्ग को मिली भारी पराजय, बाइडेन के समर्थन का किया ऐलान

वाशिंगटन :  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार में अमेरिकी मीडिया टाइकून माइकल ब्लूमबर्ग ने सुपर ट्यूजडे में भारी पराजय के बाद कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी की दौड़ से हट रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने बाइडेन के समर्थन का ऐलान किया। ब्लूमबर्ग ने बयान जारी कर कहा, ‘तीन महीने पहले, मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए राष्ट्रपति पद के दावेदारी की दौड़ में शामिल हुआ।

आज मैं डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए ही इस दौड़ से हट रहा हूं, क्योंकि मुझे यह स्पष्ट हो गया है कि इसमें बने रहने से यह उपलब्धि हासिल करने में कठिनाई होगी। न्यूयार्क के मेयर रह चुके ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दावेदारी के लिए प्रचार में लाखों करोड़ डालर खर्च किये थे, लेकिन सुपर ट्यूजडे में 14 राज्यों में से एक भी राज्य में जीत हासिल नहीं कर सके।

Check Also

“बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

Hindus Genocide in Bangladesh is Deplorable By : PARTHA ROY Place: New Delhi & Kolkata ...