ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना में कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के 10 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी ब्यूनस आयर्स, चाको, कॉर्डोबा और एंट्रे रियोस में कोरोना वायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि हुयी है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि इसमें से सात मामले कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा से जुड़े हैं, जबकि कोरोनोवायरस के मरीजों के साथ निकट संपर्क के कारण तीन लोग संक्रमित हुये हैं। इसी के साथ देश में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है।
अर्जेंटीना ने कोरोनावायरस से प्रभावित सभी यूरोपीय देश, संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और ईरान से आने वाले लोगों को अलग रखने के उपाय भी किये हुये हैं।
कोरोनावायरस बीमारी पहली बार दिसंबर के अंत में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान से शुरु हुयी और दुनिया भर में फैल गयी है। इससे 4700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 127000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। तथा 68000 लोगों को बचाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को इसे महामारी घोषित किया था।