Home / संसार / अलर्ट! महामारी के साथ- साथ भूखमरी भी फैलाएगा कोरोना वायरस- यूएन

अलर्ट! महामारी के साथ- साथ भूखमरी भी फैलाएगा कोरोना वायरस- यूएन

कोरोना महामारी ने कई देशों के आर्थिक ढांचे हो हिलाकर रख दिया है. आलम ये है कि कई देशों की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चली है. इसका नतीजा ये निकल रहा है कि कई देशों में खाने की दिक्कत तक पैदा हो सकती है. कुछ जानकारों का तो ये भी दावा है कि कोरोना सिर्फ महामारी ही नहीं है बल्कि कई देशों के लिए भूखमरी (Corona Alert!) और आकाल भी लेकर आएगी. यह चेतावनी दी है संयुक्त राष्ट्र यानि यूनाइटेड नेशंस के विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने.

25 करोड़ लोग भूखमरी के होंगे शिकार

डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बेस्ले के मुताबिक कोरोना वायरस (Corona Alert!) की वजह से पूरी दुनिया में तकरीबन 25 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं. पूरी दुनिया को तबाही से बचाने के लिए सभी देशों को एकसाथ मिलकर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने की जरूरत है.

इन देशों पर सबसे ज्यादा होगा असर

डेविड बेस्ले ने कहा है कि सबसे ज्याद दिक्कत (Corona Alert!) इन देशों के समक्ष खड़ी हो सकती है. जिनमें प्रमुख रूप से यमन, कांगों, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया, नाइजीरिया और हैती. ये देश संघर्ष, आर्थिक संकट और जलवायु परिवर्तन से लगातार जूझ रहे हैं. अब इस पर कोरोना वायरस और कष्ट दे रहा है.

3 करोड़ से ज्यादा लोगों की हो सकती है मौत!

डब्लयूएफपी प्रमुख ने यह भी आशंका व्यक्त (Corona Alert!) की है अगर संयुक्त राष्ट्र अधिक धन और भोजन सुरक्षित नहीं करेगा तो पूरी दुनिया में अगले कुछ महीनों में 3 करोड़ या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है.

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...