Home / सिनेमा / आइला बिना मेकअप में सामने आई आलिया, लोग रह गए हैरान

आइला बिना मेकअप में सामने आई आलिया, लोग रह गए हैरान

15 मार्च को अपना बर्थडे मनाने वाली आलिया फिलहाल ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं और रणबीर कपूर के साथ अपनी नजदीकियों के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं।

आलिया भट्ट की एक फोटो पोस्ट की गई है जिसमें आलिया बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। आलिया का यह अंदाज लोगों को खास पसंद नहीं आया ये कमेंट्स पढ़ कर पता चलता है।

वैसे आलिया की तारीफ करना होगी कि उन्होंने अपना सही चेहरा छिपाया नहीं और जैसी वह हैं वैसा लुक वाला फोटो सामने आने दिया।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...