Home / सिनेमा / आइसोलेशन में रश्मि देसाई ने की घर की साफ़-सफाई, पर वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल

आइसोलेशन में रश्मि देसाई ने की घर की साफ़-सफाई, पर वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते पूरा देश लॉकडाउन है और जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि लॉकडाउन का असर सितारों पर बखूबी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सितारों ने एहतियात के तौर पर अपने घरों में काम करने वाले लोगों की छुट्टी कर दी है, जिससे उनका अब खुद काम करना पड़ रहा है। ऐसे में टीवी की चर्चित एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घर में काम करती हुईं नजर आ रही हैं। देखें इधर…

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश्‍मि देसाई (Rashami Desai) घर पर आइसोलेशन के बीच झाडू लगाती नजर आ रही हैं। वीडियो में रश्मि ने सफेद रंग का कुर्ता और जींस पहन रखा है। दिलचस्‍प बात ये है कि इस वीडियो में उनके चेहरे पर मेकअप भी साथ दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों को रश्‍मि आ यह अंदाज बिल्‍कुल पसंद नहीं आया है और लोग उन्‍हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही कई लोग उनके सफेद कपड़े पहनने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram

 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पूरे देश को 21 दिन तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। बता दें, देश में अब तक 1160 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक इस बीमारी से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...