Home / स्पॉट लाइट / आटा चक्की फटी, 50 मीटर दूरी बैठी चार महिलाओं के पेट में घुसे पत्‍थर, एक की मौत तीन घायल

आटा चक्की फटी, 50 मीटर दूरी बैठी चार महिलाओं के पेट में घुसे पत्‍थर, एक की मौत तीन घायल

गोंडा (Uttar Pradesh)।  ट्रैक्टर से गेहूं पीसने वाली आटा चक्की फट गई। इससे निकलें पत्थर 50 मीटर दूर बैठी चार महिलाओं को लग गई। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाओं का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक पत्थर पेट में घुसने के कारण महिला की मौत हुई। वहीं पीड़ित पक्ष ने किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। यह घटना खोड़ारे थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव की है।

यह है पूरा मामला
यहां ट्रैक्टर से गेहूं पीसने वाली आटा चक्की चलाई जा रही थी, तभी अचानक से चक्की फट गई। उसके फटने से 50 मीटर दूरी पर बैठी क्रांति देवी,मोनिका, सीमावती, रेखा देवी को पत्थर के टुकड़े लग गए, जिससे वे घायल हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा चौकी ले गए। जहां चिकित्सकों ने क्रांति देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनिका, सीमावती, रेखा देवी घायल हो गए, जिनको बस्ती के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

पीड़ित परिवार नहीं चाह रहा कार्रवाई
थानाध्यक्ष खोंडारे अटल बिहारी ठाकुर ने बताया की मृतका के माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस नाते शव का पंचनामा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। अगर घायल चाहेंगे तो उनका मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

PM Modi being welcomed by Indian Community in Dubai

Prime Minister being welcomed by Indian Community in Dubai