Home / संस्कार / आपका बुरा समय शुरू होने से पहले छिपकली देती है ये इशारे, जरूर जान लें नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

आपका बुरा समय शुरू होने से पहले छिपकली देती है ये इशारे, जरूर जान लें नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

हर इंसान की जिन्दगी में अच्छा और बुरा समय चलता ही रहता है. अगर किसी को उसके आने वाले बुरे समय के बारे में पहले से जानकारी मिल जाए तो फिर किसी के जीवन में बुरा वक़्त आये ही ना. आपको आपके आने वाले बुरे वक़्त का पूरा अंदाजा भले ही ना चल पाए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आपका बुरा वक़्त शुरू होने से पहले ही छिपकली आपको देती है कुछ इशारे. अगर आप इन इशारों को समझ जाए तो निश्चित रूप से कम से कम आप अपने आने वाले बुरे वक़्त का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. तो आईये जानते हैं की आखिर कौन से हैं वो इशारे जो छिपकली देती है आपका बुरा वक़्त शुरू होने से पहले.

सबसे पहले ये जानना जरूरी है की आप बुरा वक़्त कहते किसे हैं. बुरे वक़्त का कोई सिंबल या फिर कोई अलार्म नहीं होता है ये कुछ भी हो सकता है जो आपको पसंद ना हो या फिर जो आपके अगेंस्ट हो. उदहारण के तौर पर किसी दिन ऑफिस जाने में लेट होगे और ऑफिस पहुंचते ही आपको अपने बॉस की डांट सुनने को मिले तो ये एक तरह से आपका बुरा समय ही है. इसके अलावा आप स्टेशन पर हों आपकी ट्रेन मिस हो जाए तो इसे भी बुरा वक़्त ही कहेंगे. लेकिन अगर आप अपने आस पास की चीजों पर थोड़ा ध्यान दें तो इस बुरे वक़्त को टाला जा सकता है.

अगर आप अपने किसी काम से बाहर गए हों और घर आते ही सबसे पहले आपको दरवाजे पर कोई छिपकली दिख जाए तो इसका मतलब है की आपका बुरा वक़्त जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में इस बुरे वक़्त को टालने के लिए आपको सबसे पहले अपने किये गे कामों और आगे जो भी कम आप करने वाले उन पर पैनी नजर रखनी होगी. इसके अलावा यदि आपने कोई नया घर लिया है और गृह प्रवेश के दिन ही आपको अपने घर में कोई मरी हुई छिपकली दिख जाए तो ये बुरा समय का संकेत देती है. इससे बचने के लिए गृह प्रवेश की पूजा के साथ गृह शांति पूजा भी जरूर करवा लें क्यूंकि ऐसा नहीं करवाने से आपके ऊपर बुरे समय का साया रहेगा और आप कभी भी जीवन में तरक्की नहीं कर पायेंगे.

अक्सर आपने अपने बड़े बुजुर्गों के मुहं से सुना होगा की शारीर के किसी हिस्से पर छिपकली का गिरना बेहद नुकसानदायक माना जाता है. आपको बता दें की ऐसा नहीं है अगर छिपकली आपके माथे पर गिरती है तो ये आपके बुरे वक़्त की नहीं बल्कि आपके जीवन में आने वाले खुशियों के तरफ इशारा करती है और आपके जीवन में इससे धन लाभ के योग भी बनते हैं. इसके अलावा यदि छिपकली आपके बालों या फिर दायें तरफ शारीर के किसी अंग पर गिरती है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में दुखों का पहाड़ टूटने वाला है . इसलिए ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो जाएँ और इसके साथ ही छिपकली से मिले इन संकेतों को जरूर ध्यान से देख लें.

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...