Home / पोस्टमार्टम / आरती होने तक खुले रहे भीमेश्वरी देवी के कपाट

आरती होने तक खुले रहे भीमेश्वरी देवी के कपाट

झज्जर :  कोरोना वायरस के चलते शासन व प्रशासन पूरी तरह से संजीदगी बरत रहा है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां लोगों के जुटने पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया जा चुका है, वहीं जिले के उन मंदिरों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिरोज आते है। जिले का देशव्यापी मां भीमेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर फिलहाल बंद कर दिया गया है।

यहां नवरात्र मेले में तो लाखों की भीड़ जुटती ही है साथ ही अन्य दिनों में काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिरोज यहां पर आते है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर के कपाट खुले तो जरूर लेकिन वह केवल आरती होने तक ही खुले रहे। लेकिन जैसे ही आरती हुई उसके बाद मंदिर के पुजारियों ने मां भीमेश्वरी देवी के कपाट बंद कर दिए। पुजारी के अनुसार शासन व प्रशासन के विशेष दिशा-निर्देशानुसार 31 मार्च तक मां भगवती के कपाट पूजा-अर्चना व आरती तक ही खुले रहेंगे। उसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...