Home / संसार / आस्ट्रेलिया के कैनबरा में कोरोना का पहला मामला दर्ज

आस्ट्रेलिया के कैनबरा में कोरोना का पहला मामला दर्ज

कैनबरा:  आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला सामने आया है।
आस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र के मुख्यमंत्री एंड्रयू बर्र के अनुसार एक 30 वर्षीय आदमी मंगलवार को बीमार पड़ गया था जिसके बाद उसकी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई है।

श्री बर्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे कैनबरा को यह सूचित करते हुए बेहद खेद है कि कैनबरा में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है।”

उ‌न्होंने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील करते हुए कहा, “आने वाले हफ्तों में कोराना वायरस के और मामलों के सामने आने की आशंका हैं।” आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने पिछले कुछ हफ्तों से विदेश की कोई यात्रा नहीं की है।

इसके अलावा गोल्ड कोस्ट में रह रहे हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं।

आस्ट्रेलिया में अबतक कोरोना वायरस के 110 मामले सामने आ चुके है और इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ कर विश्वभर में 4623 लोगों की मौत हो चुकी है और 125,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Check Also

श्री दुर्गा सप्तशती कथा तत्व (2): आचार्य अमिताभ जी महाराज

श्री दुर्गा सप्तशती कथा तत्व (2) —————————- दुर्गा सप्तशती एक अद्भुत तंत्र ग्रंथ है l ...