Home / संस्कार / इंसान को कब और कैसे लगती है लोगों को नजर, जानिए असली वजह

इंसान को कब और कैसे लगती है लोगों को नजर, जानिए असली वजह

आजकल इंसान खुद के दुःख से ज्यादा दूसरे के सुख से परेशान है। कई बार सुनने में आता है कि उन्हें किसी की नजर लग गई। कभी उनके काम पर तो कभी उनके भाग्य पर ही नजर लग गई, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नजर कैसे लगती है। जो काम खराब कर देती है और मालूम भी नहीं लग पाता है।

अगर आप खाना खा रहे हैं और उस समय अगर किसी भूखे की नजर आपके खाने में पड़ जाएं तो उसकी नजर लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके बाद या तो उस समय खा रही चीजों से नफरत करने लग जाते हैं या फिर बीमार पड़ जाते हैं। वैसे खाना खाते समय कोई टोक भी दें तो नजर लग जाती है।

कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है। जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है।

जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो उससे भी नजर लग जाती है।

Check Also

दीप मालिकाओं की अद्भुत छटा से जगमग हुआ त्रिवेणी संगम क्षेत्र

देव दीपावली का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन सम्पन्न* प्रयागराज।‌ जिला प्रशासन एवं प्रयागराज ...