Home / संसार / इजरायल में कोरोना प्रकोप के कारण सभी शॉपिंग सेंटर,रेस्तरां बंद

इजरायल में कोरोना प्रकोप के कारण सभी शॉपिंग सेंटर,रेस्तरां बंद

यरुशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत सभी शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां, कैफे, थिएटर और सिनेमाघरों को बंद करने की घोषणा की।
शनिवार को लिये गये फैसले के अनुसार सभी सार्वजनिक सभाओं में लोगों की संख्या को 100 से घटाकर 10 कर दिया गया। इजरायल में सभी किंडरगार्टन को बंद करने का निर्णय लिया गया। वहां सभी स्कूल पहले से ही बंद है।

प्रत्येक कंपनी द्वारा स्वयं यह निर्धारित करने की उसके कौन से कर्मचारी घर से काम करेंगे उनके कार्यस्थल बंद नहीं किए जाएंगे।
इजरायल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 193 मामले सामने आये है और चार लोग इसे ठीक हो चुके है।

Check Also

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई चंद्रमा पर

*चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग सफ़ल चन्द्रमाँ के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला ...