वॉशिंगटन : चीन के वुहान से शुरू हुए खतरनाक कोरोना वायरस का असर अब दुनिया भर में दिखने लगा है। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 140 से अधिक देशों को अपनी जद में ले लिया है। वायरस की चपेट में आने से अब तक 7,158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1।80 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने से चीन में अकेले 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80,881 लोग संक्रमित हैं।
इस बीच इटली का लोम्बार्डी दुनिया का नया वुहान बन गया है। यहां अब तक 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में रविवार को रिकॉर्ड 368 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें 289 लोगों की मौत लोम्बार्डी में हुई है।
हालात ऐसे हो चुके हैं कि अब मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ गई हैं। आईसीयू में मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। कोरोना वायरस के कारण मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर खुद संक्रमित होने लगे हैं। इससे अस्पतालों में डॉक्टर्स की भी कमी हो गई है।
इटली में 27,980 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। ईरान में भी स्थिति काफी चिंताजनक है। ईरान में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 853 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 14991 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं।
वहीं भारत की बात करें तो यहां पर 129 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के असर भले ही दुनियाभर में देखने को मिल रहा हो, लेकिन सरकारों ने जिस तरह से काम करना शुरू किया है, उससे वह तेजी से उस पर काबू भी पाती दिखाई दे रही हैं। चीन में अब तक 61 हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। इटली में स्थिति भयानक होने के बाद भी 1045 लोगों का इलाज किया जा चुका है। ईरान में लगभग तीन हजार लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं जबकि भारत में अबतक 4 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका में भी कोरोना वायरस के चलते अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टीके का ट्रायल करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इस टीके के आरंभिक नतीजे बेहद उत्साहजनक दिखे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया यह इतिहास में सबसे कम समय में तैयार किया गया वैक्सीन है। उन्होंने कहा हम एंटी वायरल थेरेपी और अन्य तरीकों पर भी काम कर रहे हैं। हमारे पास कुछ आशाजनक शुरुआती परिणाम हैं।