Home / संसार / इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, देश में कोरोना से 11000 से अधिक की मौत; मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

इटली में 12 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, देश में कोरोना से 11000 से अधिक की मौत; मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

इटली ने कोरोना वायरस संक्रमण को जड़ से खत्म करने की खातिर लॉकडाउन की अवधि अप्रैल माह के मध्य तक बढ़ा दी है। यहां इस संक्रमण के कारण दुनिया में सर्वाधिक 11,591 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने सोमवार (30 मार्च) को कहा कि बंद में किसी भी तरह की ढील धीरे-धीरे करके ही दी जाएगी, ताकि इटली ने अब तक इस संक्रमण के खिलाफ जो कुछ भी सफलता हासिल की है, उस पर पानी न फिर जाए।

कोंते ने स्पेन के अल पाइस अखबार से कहा, “लगभग तीन हफ्ते के बंद ने आर्थिक हालात खराब कर दिए हैं। इसे लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता है, बंद को खत्म करने के उपायों को हम देख सकते हैं, लेकिन यह धीरे-धीरे ही करना होगा।”

स्वास्थ्य मंत्री रोबर्टो स्पेरांजा ने बाद में घोषणा की, “बंद संबंधी सभी कदम कम से कम 12 अप्रैल तक, यानि ईस्टर तक जारी रहने वाले हैं।” पहले बंद की अवधि शुक्रवार (3 अप्रैल) को खत्म होने वाली थी। इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन करने की पहल करने वाला इटली पहला पश्चिमी देश था। यहां इस संक्रमण के मामले 1,00,000 से अधिक हो चुके हैं। अब यहां संक्रमण फैलने की रफ्तार भी कम होती दिख रही है।

इटली में कोरोना से एक लाख से अधिक संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,591 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की तादाद एक लाख को पार कर 101,739 हो गई है। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार (30 मार्च) को जारी वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 812 लोगों की मौत हुई है। इटली में रविवार (29 मार्च) की तुलना में सोमवार (30 मार्च) को कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कोरोना से संक्रमित 27,795 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 3981 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली के मुताबिक सोमवार को इटली में कोरोना संक्रमण के चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 101,739 हो गई है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इटली में अब तक कोरोना के 14,620 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। गौरतलब है कि इटली का लोम्बाडीर् प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।

Check Also

प्रथम पूज्य गणपति की जन्म तिथि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को आज

Acharya Amitabh ji Maharaj  परम पूज्य संत आचार्य श्री अमिताभ जी महाराज भाद्र शुक्ल पक्ष ...