हिन्दू धर्म में हर काम को करने के लिए अलग-अलग उपाय दिए गये हैं. हमें उसके मुताबिक ही हर काम मे सफलता मिलती हैं. हिन्दू धर्म में विवाह के लिए अक्सर लोग राशियाँ मिलवाते हैं राशियाँ मिलने पर ही शादी होती है आइए जानते है किन राशि वाले लोगों को आपस में शादी नही करनी चाहिए.
मेष : हम सभी जानते हैं कि मेष राशि वाले बहुत भावुक होते हैं. ऐसे में उन्हें अधिकतर कठोर लोग बिलकुल पसंद नही आते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के लिए बृषभ राशि सबसे बुरी होती है.क्योंकि ऐसे लोग उनकी भावनाओं से बिलकुल उल्टा चलते हैं.
वृषभ : इस राशि के लोग अपने फैसले के बहुत पक्के पक्के होते हैं और ये व्यवहार पर बहुत भरोसा करते हैं ऐसे लोगों के लिए धनु राशि सबसे खराब राशि मानी जाती है जो इनसे बिलकुल उल्टा सोचते हैं.
मिथुन : मिथुन राशि वालों के लिए सबसे बुरा मकर को माना जाता है क्योंकि मिथुन राशि वाले लोग बहुत सरल और रोमंटिक स्वभाव वाले होते हैं. मकर राशि वाले इसके बिलकुल उल्टा कम रोमांस वाले होते हैं.