सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बहन के साथ तो यह कई फोटोशूट करा चुके हैं लेकिन ऑफिशियली इन्होंने अब जाकर इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। हाल ही में इब्राहिम अली खान ने एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट कराया है, जिसकी फोटो वायरल हो रही हैं। फैन्स उनके फोटोशूट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें पापा सैफ अली खान का कॉपी बता रहे हैं।
इब्राहिम अली खान इस फोटोशूट में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में उन्होंने व्हाइट कलर का हाइनेक पहना हुआ है तो दूसरी फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी पहनी हुई है। दोनों ही फोटो में इब्राहिम काफी डैशिंग लग रहे हैं। आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए की भी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसे देखकर फैन्स काफी खुश हुए थे और उनकी फिटनेस की काफी तारीफ भी की थी।
इससे पहले इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह संग एक पुरानी फोटो शेयर कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने पापा सैफ संग भी एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि सिर्फ मैं और ओल्ड मैन।