Home / सिनेमा / इब्राहिम को लांच कर सकते हैं सैफ

इब्राहिम को लांच कर सकते हैं सैफ

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम अली खान को लांच कर सकते हैं।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान पहले ही फिल्मों में आ चुकी हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब बॉलीवुड में लांच हो सकते हैं।

कुछ दिन पहले ही इब्राहिम अली खान ने एक क्लोथिंग ब्रांड के लिए फोटोशूट कराया था, जिसकी ऑनलाइन खूब चर्चा हुई।

सैफ अली खान ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं इब्राहिम को लॉन्च करूंगा। ये एक ऑप्शन है और फिल्म उसके लिए एक अच्छी करियर च्वॉइस है।

वह काफी स्पोर्टी है और एकेडमिक जॉब के बदले फिल्म में आने के आइडिया को पसंद करता है। फैमिली में उसकी बहन सारा को छोड़कर अभी इसमें कोई और ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा है।

सैफ ने कहा कि यह अब एक अलग दुनिया हो गई है। यहां बेंचमार्क्स बदल चुके हैं। मैं उससे यही कहूंगा कि अच्छी तरह से तैयारी करे और फिल्में बड़ी सावधानी के साथ चूज करे। सैफ का कहना है इब्राहिम को बॉलीवुड ज्वॉइन करना चाहिए।

वह दिखने में अच्छा है, मुझसे तो अच्छा ही है, वह काफी चार्मिंग है, मैं निश्चिततौर पर सोचता हूं कि मेरे सारे बच्चे एक्टिंग में इंट्रेस्ट लेंगे। अभी वो थोड़ा छोटा है, मैं चाहता हूं कि पहले वह अपनी यूनिवर्सिटी पूरी करे। इसके बाद में हम उसे सपोर्ट करेंगे वो जो भी करना चाहेगा।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...