Home / सिनेमा / इमोशनल / मां की 8वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए अर्जुन कपूर, लिखा- आपके जाने के बाद मेरी दुनिया बिखर गई

इमोशनल / मां की 8वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए अर्जुन कपूर, लिखा- आपके जाने के बाद मेरी दुनिया बिखर गई

अर्जुन कपूर की मां और बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी को गुजरे 8 साल हो गए हैं। 25 मार्च 2012 को मोना का निधन हो गया था। मां की पुण्यतिथि पर अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें मोना कोई मैगजीन पढ़ती नजर आ रही हैं और अर्जुन और उनकी छोटी बहन अंशुला मस्ती कर रहे हैं। तीनों के चेहरे पर हंसी भी दिखाई दे रही है।

अर्जुन ने लिखा- काश मैं आज भी घर में ऐसा ही होता

  1. अर्जुन ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है- काश आज भी मैं घर में ऐसा ही होता। सुरक्षित महसूस करता और शायद उससे भी ज्यादा मुस्कराता नजर आता, जितना किसी ने मुझे कभी मुझसे मुस्कराते हुए देखा हो। 8 साल हो गए मां, जब आप हमें छोड़कर चली गई थीं।
  2. दुनिया अब एक ठहराव पर आ गई है। लेकिन आपके जाने के बाद मेरी और अंशुला की दुनिया बिखर गई। हमने सबकुछ समेटने की कोशिश की। कुछ दिन अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा कठिन होते हैं। बतौर एक्टर मैं 8 साल सर्वाइव करने में कामयाब रहा और अपने दम पर कामकाजी के रूप में उसने (अंशुला) फैनकाइंड के साथ अपना बिजनेस शुरू कर लिया है।
  3. थोड़ा या ज्यादा, लेकिन अंशुला घर चला रही है और मुझे अपनी जिंदगी या घर में कोई जरूरत होती है तो मैं भी उसके पास ही जाता हूं। दुनिया बदल चुकी हैं मां। आज इस मोमेंट में मैं चाहता कि आप भी घर में होतीं तो मैं आपके साथ ज्यादा वक्त बिता पाता। क्योंकि जब आप थीं, तब मैं अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहा था,  एक्टिंग क्लासेस में जा रहा था और आपकी कीमोथैरेपी के दौरान ‘इशकजादे’ की शूटिंग के चलते मैं आपसे दूर रहा।
  4. अर्जुन ने आगे लिखा है, “मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। आपको याद करता हूं। जब मैं फोन चैक करता हूं तो आपका नाम दिखाई नहीं देता। मैं बस उम्मीद करता हूं कि आप जहां भी होंगी, खुश होंगी और हमें देख रही होंगी।” गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इशकजादे’ की रिलीज से पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था। वे कैंसर से जूझ रही थीं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...