आपने अक्सर सुना और पढ़ा होगा कि जब किसी व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती, तो न केवल उसका पूरा दिन खराब जाता है, बल्कि उसका चेहरा भी बुझा बुझा सा रहता है. जी हां नींद पूरी न होने के कारण आँखों के नीच डार्क सर्कल का पड़ना एक बहुत ही आम सी समस्या है. हालांकि यह समस्या ज्यादातर लड़कियों में देखने को मिलती है, क्यूकि दिन भर काम करने के बाद उनकी ऑंखें काफी थकी हुई सी हो जाती है. इसके इलावा घर और बाहर का काम संभालने के कारण उनकी नींद भी पूरी नहीं होती. जिसके कारण ज्यादातर महिलाओ को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही आज के समय में किसी के पास इतना समय भी नहीं होता, कि वो खुद पर पूरा ध्यान दे सके.
अब जाहिर सी बात है कि लड़कियों और महिलाओ को अपने डार्क सर्कल छुपाने के लिए पार्लर में जाना पड़ता है और वहां उनका काफी समय नष्ट हो जाता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है, जिसके इस्तेमाल से न केवल आपके डार्क सर्कल दूर हो जायेंगे, बल्कि आपकी आँखों की थकान भी दूर हो जाएगी. जी हां यक़ीनन इस नुस्खे के लिए आपको कही बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्यूकि ये एकदम घरेलू नुस्खा है, जिसका इस्तेमाल आप घर पर ही कर सकते है. हमें यकीन है कि आपको ये जबरदस्त घरेलू नुस्खा जरूर पसंद आएगा. तो चलिए अब आपको बताते है कि आप इस घरेलू नुस्खे को कैसे तैयार कर सकते है.
सामग्री.. गौरतलब है कि इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, हल्दी और निम्बू के रस की जरूरत पड़ेगी. जी हां इतनी सी सामग्री में ही आपकी आँखों के डार्क सर्कल दूर हो जायेंगे. तो चलिए अब आपको इस नुस्खे को बनाने की विधि भी बताते है.
विधि.. इस नुस्खे के अनुसार सबसे पहले एक साफ कटोरी में एक चम्मच नारियल का तेल लीजिए. उसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी और तीन से पांच बूंदे निम्बू के रस की अच्छी तरह से मिला लीजिये. जी हां इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये. गौरतलब है कि रात को सोने से पहले अपनी आँखों के चारो तरफ जहाँ काले घेरे हो, वहां इस मिश्रण को अच्छी तरह से लगा लीजिये. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसे सुबह तक ऐसे ही लगा रहने दे और सुबह उठने के बाद इसे नार्मल पानी से धो दीजिये.
जी हां यक़ीनन इसके बाद आपकी आँखों के चारो तरफ जो काले घेरे की समस्या है, वो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि यह एक असरदार घरेलू नुस्खा है और इसे आजमाने के बाद आपकी आंखे भी चमक जाएँगी. हालांकि कुछ लोगो का मानना है कि ये नुस्खा काम नहीं करता, इसलिए उनसे हम यही कहेगे कि जब तक आप किसी नुस्खे को सही तरीके से नहीं आजमाएंगे, तब तक आपको उसका सही परिणाम नहीं मिलेगा.
इसलिए अगर आप चाहते है कि ये नुस्खा अपना असर दिखाएँ, तो इसका सही तरह से इस्तेमाल करे.