Home / स्वास्थ्य / इस गर्मी में ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगी ये आसान ब्युटी टिप्स

इस गर्मी में ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएंगी ये आसान ब्युटी टिप्स

लड़कियां सुंदर त्वचा पाने की चाहत रखती है लेकिन गर्मियों के दिनों में ये चाहत कम ही पूरी हो पाती है। दरसअल, गर्मी के सीजन में ऑयली स्किन एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है और चेहरे को मुंहासे परेशान करने लगते हैं। गर्मियों के मौसम में सुबह उठते ही चेहरे पर तेल आ जाता है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं जिसके लिए वो तरह-तरह के उपाय खोजते हैं।

अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स:

# निखरी त्वचा पाने के लिए खूब पानी पिएं। डॉक्टर भी दिन में तीन लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। इससे त्वचा साफ और डिटॉक्सीफाई होती है।

# ऑयली स्किन से परेशान लोगों को मुहांसों की शिकायत भी रहती है। इसलिए कभी भी मुहांसों को फोड़ें नहीं बल्कि उसके लिए दवा या कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।

# ऑयली स्किन पर नियंत्रण पाने के लिए अपने हाथों को साफ रखें। साथ ही हो सके तो समय-समय पर चेहरे को पानी से धोते रहें। इससे चेहरे पर धूल और इंफेक्शन नहीं होगा मुहांसों की समस्या भी दूर रहेगी।

# ऑयली स्किन को साफ करने के लिए चेहरे पर कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, मुंहासे हो जाने पर उन पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है।

Check Also

कुँवर डा रवींद्र सिंह वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 में सम्मिलित हुए

  वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, मेजा, प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम ...