खुशहाली कुमार टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की पुत्री है। उनके भाई भूषण कुमार अब टी सीरीज जिम्मा संभालते हैं इनकी बहन तुलसी कुमार गायन के क्षेत्र में खूब वाहवाही बटोर रही है। खुशहाली कुमार एक काफी बड़ी फैशन डिजाइनर हैं। इनके कपड़े शकीरा जस्टिन बाइबर कार्मेन इलेक्ट्रा जैसे कई विश्वस्तरीय कलाकार पहन चुके हैं।
होली के समय खुशहाली ने इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के लिए कई फोटो शेयर करी है जिसमें काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही। उनके चेहरे और हाथों पर कई तरह के रंग लगे हुए हैं और एक फोटो में उन्होंने रंगों से भरी थाली को भी पकड़ रखा है। इन फोटोस में खुशहाली नहीं सफेद रंग का स्लीवलैस टॉप पहन रखा है और इसके साथ उन्होंने प्रिंटेड सलवार पहन रखा है जोकि होली खेलने के लिए उनपर बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहा है।
खुशहाली ने कई म्यूजिक वीडियोस में अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने हाईवे स्टार ,रात कमाल है, मैनु इश्क दा जैसे कई वीडियो सोंग्स में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया है। इन्होंने 2018 में शॉर्ट फिल्म भी करी थी जिसका नाम जीना मुश्किल है यार था और इस शॉर्ट फिल्म ने दादासाहेब फालके फेस्टिवल में एक अवार्ड भी अपने नाम करा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो खुशहाली को दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर 6 अक्टूबर को आर माधवन के साथ दही चीनी नामक फिल्म में देख सकेंगे।