हाल ही में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। नवरात्रि हर साल आती है और इस साल भी नवरात्रि आ चुकी है। ऐसे में नवरात्र में कई उपाय होते हैं जो अगर किए जाए तो बड़े लाभ मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्र के कुछ ख़ास उपाय जो आप कर सकते हैं और लाभ पा सकते हैं।
करें ये उपाय:
# अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नवरात्र में कोड़ी और हरसिंगर की जड़ पर रोली,चावल,फूल,और धुप दीप करके अपने गले में धारण कर सकते हैं, ऐसे करने से आपको लाभ होगा।
# अगर आप किसी बड़े कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नवरात्र के दौरान कच्चे आटे की लोई बना ले और उसमे गुड़ भरकर बहते हुए पानी में परवाह कर दे।
# नवरात्र में एक लाल कपडे को लेकर उसमे पांच गुलाब ,चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखले और 21 बार गायत्री मंत्र का जाप कर ले और इन सब चीजों को पानी में बहा दे इससे भी आपका बड़े से बड़ा कर्ज खत्म हो सकता है।
# घर में कोई व्यक्ति कई दिनों से बीमार चल रहा है तो नवरात्र के दौरान शिव जी पर काले तिल और जल चढा सकते हैं क्योंकि इससे आपके परिवार के सारे कष्ट दूर हो जायेंगे।