ईरान में 254 भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है। एक अधिकारी ने मंगलवार (17 मार्च) को यह जानकारी दी। इनमें से अधिकांश भारतीय हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख के लेह और कारगिल जिले से हैं। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ईरान में मौजूद 250 से अधिक भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं या नहीं। इससे पहले ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि ईरान में कुल 16,169 लोग नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 988 लोगों की मौत हो गई है।
मुंबई में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के बाद भारत में मंगलवार (17 मार्च) को इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है।
सरकार की तरफ से जारी एक अतिरिक्त यात्रा परामर्श के मुताबिक, सरकार ने अफगानिस्तान, फिलिपीन और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे पहले सोमवार (16 मार्च) को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक रोक लगा दी थी।
कोरोना के कारण ईरान ने शिया धर्मस्थलों को बंद किया
ईरानी अधिकारियों ने देश में कोरोवायरस के बढ़ते मामलों और मौतों के कारण धार्मिक शहरों मशहद, कोम और शाहर-ए-रे में शिया धर्मस्थलों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, धार्मिक स्थलों को कम से कम 25 मार्च तक बंद रखा जाएगा। ईरान के इन धर्मस्थलों का दौरा सालाना लाखों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शिया जाया करते हैं।
ईरान की सरकार ने प्रभावशाली मौलवियों से परामर्श किया था और प्रमुख धर्मस्थलों को बंद करने के लिए उनकी सहमति मांगी थी। पिछले सप्ताह, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने देश के सभी संस्थानों से स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने और इसके निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया था।