Home / संसार / ईरान ने भी दी धमकी, सुरक्षा प्रतिबंधों का उल्लंघन किया तो बर्बाद कर देंगे अमेरिकी जहाज

ईरान ने भी दी धमकी, सुरक्षा प्रतिबंधों का उल्लंघन किया तो बर्बाद कर देंगे अमेरिकी जहाज

दुबई: अमेरिका और ईरान के बीच खाड़ी में चल रही तनातनी के बीच ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से भी चेतावनी भरा बयान आया है। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी ने कहा है कि अमेरिकी युद्धपोतों ने खाड़ी में सुरक्षा प्रतिबंधों का उल्लंघन किया तो उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। सलामी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि नजदीक आकर परेशान करने वाले ईरानी युद्ध नौकाओं पर गोलाबारी कर उन्हें डुबो दिया जाए।

हुसैन ने कहा कि उन्होंने गार्ड्स को आदेश दिया है कि अमेरिका के आतंकी बल फारस की खाड़ी में यदि ईरान के सैन्य या असैन्य जहाजों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करें, तो उन्हें बर्बाद कर दिया जाए। खाड़ी की सुरक्षा ईरान की प्राथमिकताओं में शामिल है। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानी जहाजों को लेकर ऐसी ही चेतावनी दी थी। लेकिन यह भी कहा था कि वह नौसेना तय नियमों को बदलने की बात नहीं कह रहे जिसके तहत नजदीक आने वाले जहाजों को पहले चेतावनी दी जाती है।

ट्रंप का यह बयान खाड़ी में अभ्यास कर रहे अमेरिकी युद्धपोतों को 11 ईरानी युद्ध नौकाओं द्वारा घेरे जाने के बाद आया था। एक बार तो ईरानी नौका अमेरिकी युद्धपोत की कई बार की चेतावनी के बावजूद दस गज करीब तक आ गई थी। ईरान की इलीट फोर्स रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद कई महीने से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी नौसेना को यह आदेश दिया था कि ईरानी जहाज यदि समुद्र में उनके जहाज के लिए परेशानी खड़ी करते हैं तो उन्हें मार गिराया जाए। अमेरिकी सेना ने पिछले हफ्ते कहा था कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर-नेवी के 11 जहाज खतरनाक तरीके से यूएस नेवी और कोस्ट गार्ड के जहाजों के बेहद करीब आ गए थे। इसे भड़काने वाला कदम बताया गया था। वहीं ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेकार्ची ने ट्रंप पर धौंस दिखाने की बात कही थी।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...