
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम अमर अब्दुल्ला ने अपना 50वां जन्मदिन जेल में मनाया। इससे पहले उनके दादा शेख अब्दुल्ला ने 64 साल पहले अपना जन्मदिन जेल में मनाया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर ने जेल में ही जन्मदिन मनाया। कुछ इसी तरह 1955 में उनके दादा और जम्मू-कश्मीर के तीसरे मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला का 50वां बर्थडे जेल में ही गुजरा था। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के हटने के साथ ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनगर्ठन अधिनियम अमल में आया।
इसी के बाद सितंबर 2019 में उमर अब्दुल्ला को हिरासत में लिया गया था। जनवरी 2020 में उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत कैद किया गया था। घर से दो किलोमीटर दूर स्थित हरि निवास को सब-जेल के रूप में तब्दील किया गया और उन्हें यहीं बंद रखा गया है। अपने 50वें जन्मदिन पर उमर ने पिता फारूक अब्दुल्ला से फोन पर तकरीबन 10 मिनट बात की। इसके अलावा उनकी मां मौली, बहन साफिया समेत कुछ रिश्तेदार केक और गिफ्ट के साथ हरि निवास पहुंचे।
इससे पहले 1953 में कश्मीर कॉन्सप्रेसी केस में शेख अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री (तब सीएम की जगह प्रधानमंत्री इस्तेमाल होता था) को तत्कालीन सदर-ए-रियासत (राज्य के संवैधानिक प्रमुख) डॉक्टर कर्ण सिंह ने बर्खास्त कर दिया था। शेख अब्दुल्ला को बहुमत साबित करने का मौका नहीं मिला और कुछ दिनों बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। कश्मीर कॉन्सप्रेसी मामले में 11 सालों तक शेख अब्दुल्ला जेल में कैद रहे। शेख अब्दुल्ला ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप मढ़े थे। इतिहासकार एजी नूरानी ने भी एक आर्टिकल में लिखा था कि गिरफ्तारी के आदेश नेहरू ने ही दिए थे।
उन्हें कश्मीर से तीन हजार किलोमीटर दूर तमिलनाडु में हाउस अरेस्ट रखा गया। तकरीबन 11 साल तक वह कैद रहे। इसी दौरान 1955 में शेख का 50वां जन्मदिन नजरबंदी में कैद रहते हुए बीता था। अब 2020 में उमर अब्दुल्ला का 50वां जन्मदिन भी अपने दादा की तरह बीता है।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World