Home / सिनेमा / उम्र 42 वर्ष, नहीं की शादी लेकिन आज भी इतनी हॉट है ये अभिनेत्री

उम्र 42 वर्ष, नहीं की शादी लेकिन आज भी इतनी हॉट है ये अभिनेत्री

आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं।इनका नाम सलोनी अस्वनी है, ये भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जो कई बॉलीवुड फिल्मों और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं, इनकी उम्र 42 वर्ष है और ये दिखने में आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी 16 वर्ष की उम्र में थी।

 

सलोनी ने आज तक शादी नहीं की है, दिल परदेसी नाम की हिंदी फिल्म में नजर आई सलोनी ने कई टीवी सीरियल में काम किया है, सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव और फेमस हैं और इनके चाहनेवाले लाखों में हैं। सलोनी नियमित रूप से कसरत करती हैं और यही वजह है वो इतनी आकर्षक हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...