Home / सिनेमा / एक्टर राजकुमार राव के साथ बधाई हो 2 में होगी ये अभिनेत्री

एक्टर राजकुमार राव के साथ बधाई हो 2 में होगी ये अभिनेत्री

फिल्म बधाई हो 2018 में कई मायनों में बेहतरीन रही. बधाई हो फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा पार्ट बनने जा रहा है. लेकिन इस बार आयुष्मान खुराना को एक्टर राजकुमार राव ने रिप्लेस कर दिया है. तो वहीं यह भी खुलासा भी हो गया है कि राजकुमार राव के अपोजिट कौन होगा.

बता दें कि बधाई हो 2 में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है.

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...