Home / सिनेमा / एक्टिंग का कमाया हुआ पूरा पैसा घर वालो पर खर्च करती है यह एक्ट्रेस! दिखती है अप्सरा जैसी

एक्टिंग का कमाया हुआ पूरा पैसा घर वालो पर खर्च करती है यह एक्ट्रेस! दिखती है अप्सरा जैसी

सुरभि चंदना टीवी जगत की काफी खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं। सुरभि चंदना ने अपने करियर में कई टीवी सीरियलों में काम किया। इन्होंने सीरियल इश्कबाज में अनिका का रोल निभाया था। सुरभि चंदना अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं।

 

1989 में मुंबई में जन्मी सुरभि चंदना अपने मां-बाप को काफी पसंद प्यार करती हैं और वह अपने मां बाप की लाडली बेटी हैं। इन्होंने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अपना करियर शुरू किया था। लेकिन इनको स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई।

 

सुरभि चंदना किसी भी टीवी सीरियल में काम करने के लिए 1 एपिसोड की 20 हजार रुपए फीस लेती है। उन्होंने अभी तक एक्टिंग से जितना पैसा कमाया है, वह अपने परिवार पर खर्च किया है। कुछ ही समय पहले उन्होंने अपनी फैमिली के लिए जमीन भी खरीदी थी। सुरभि चंदाना इन तस्वीरों में काफी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही है। वह परियों से भी अधिक सुंदर दिखती हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...