मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 46 साल (17 मार्च, 1974) की हो गई है। उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। बच्चन फैमिली में एकमात्र श्वेता ही है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुद खुलासा किया था। श्वेता ने कुछ समय पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं।










यह खबर hindi.asianetnews.com से लिया गया है