Home / सिनेमा / एक गलती ने इतना डरा दिया था कि कभी फिल्मों में आने का नहीं सोचा अमिताभ बच्चन की बेटी ने

एक गलती ने इतना डरा दिया था कि कभी फिल्मों में आने का नहीं सोचा अमिताभ बच्चन की बेटी ने

मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 46 साल (17 मार्च, 1974) की हो गई है। उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था। बच्चन फैमिली में एकमात्र श्वेता ही है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुद खुलासा किया था। श्वेता ने कुछ समय पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं।

श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया।श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां जया बच्चन के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया।
श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।
उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन...ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन…ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।
शादी के बाद 10 साल तक फैमिली की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही कुछ ऐड में भी काम किया।शादी के बाद 10 साल तक फैमिली की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही कुछ ऐड में भी काम किया।
2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफीशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी। 2009 में वो फिर से भाई अभिषेक बच्चन के साथ रैम्प उतरीं। कुछ समय पहले श्वेता डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं।2006 में श्वेता ने लॉरियल ऑफीशियल के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी। 2009 में वो फिर से भाई अभिषेक बच्चन के साथ रैम्प उतरीं। कुछ समय पहले श्वेता डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं।
एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि वह अपनी हाउसवाइफ लाइफ को एन्जॉय करती हैं। सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं। उन्हें स्कूल भेजती हैं। पति का सारा सामान मैनेज करती हैं।एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि वह अपनी हाउसवाइफ लाइफ को एन्जॉय करती हैं। सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं। उन्हें स्कूल भेजती हैं। पति का सारा सामान मैनेज करती हैं।
श्वेता कैमरा फ्रेंडली नहीं है। एक बार जब उन्हें करण जौहर के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस करने में काफी हिचकिचा रही थीं।श्वेता कैमरा फ्रेंडली नहीं है। एक बार जब उन्हें करण जौहर के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस करने में काफी हिचकिचा रही थीं।
फिल्मों में ना आने को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था- मुझे कभी फिल्मों के ऑफर नहीं आए। ना ही मेरा चेहरा और आवाज हीरोइनों की तरह है। मुझे कैमरा फेस करना भी नहीं आता है। मैं जहां हूं और जो कर रही हूं उसमें खुश हूं।फिल्मों में ना आने को लेकर एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था- मुझे कभी फिल्मों के ऑफर नहीं आए। ना ही मेरा चेहरा और आवाज हीरोइनों की तरह है। मुझे कैमरा फेस करना भी नहीं आता है। मैं जहां हूं और जो कर रही हूं उसमें खुश हूं।
श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर ‘MxS’ नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।
यह खबर hindi.asianetnews.com  से लिया गया है

Check Also

PM Modi inaugurated the International Convention Centre ‘ Bharat Mandapam’

GRAND CULTURAL PRESENTATION DURING PRIME MINISTER’S  INAUGURATION OF INTERNATIONAL CONVENTION CENTRE ‘BHARAT   MANDAPAM’ AT PRAGATI ...