छोटी सी बच्ची जब अपनी मां से दोस्त की शिकायत में बोले, “वो क्या समझती है अपने आप को, मेरे खिलाफ षडयंत्र रचेगी”, तो आपके चेहरे पर हंसी आ ही जाएगी. दरअसल, डिजनी के एक प्रमोशनल एड में नजर आने वाली छह साल की इनायत वर्मा अपनी एक्टिंग की वजह से काफी चर्चा में है.
लुधियाना की रहने वाली इनायत वर्मा ने महज 6 साल की उम्र में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली है. ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर इनायत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. हाल ही में इनायत ने डिजनी, एचपी प्रिंटर्स, गुड नाइट के एड में काम किया है.
डिज्नी के एड में अपनी मां को टीवी प्रोग्राम्स से देखकर सीखे गए डायलॉग सुनाती हुई इनायत कहती हैं, “क्या समझती है वो अपने आप को, मेरे खिलाफ षडयंत्र रचेगी, उसका पाला मुझसे पड़ा है, वो मेरे पंजे से बच नहीं पाएगी. बस….देखती जाओ मां”. इस एड में इनायत की एक्टिंग कमाल की है.
इसके अलावा एचपी प्रिंटर्स के एड में भी इनायत वर्मा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. छोटी सी इस बच्ची ने महज 6 साल की उम्र में दर्शकों में अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
एक्टिंग की दुनिया में इनायत धीरे-धीरे अपने पैर जमा रही है. उसकी मां मोनिका वर्मा ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में बताया था कि 4 साल की उम्र से ही इनायत का रुझान एक्टिंग की तरफ रहा है. वह टीवी शोज के कुछ कैरेक्टर्स को प्ले भी किया करती थी. जब वे अपनी मां से बात करती थीं, तो इनायत उनकी नकल उतारा करती थी.
इनायत का सबसे पहला शो सबसे बड़ा कलाकार था. हालांकि इस शो में इनायत टॉप-10 की लिस्ट तक ही पहुंच पाई थीं. लेकिन उसने शो के जजेज बोमन ईरानी, रवीना टंडन और अरशद वारसी का दिल जीत लिया था.
इसके बाद इनायत ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में एंट्री ली. यहां भी उसके परफॉर्मेंस ने जजेज और ऑडियंस को बहुत एंटरटेन किया. बेहतरीन ड्रामा के जरिए इनायत फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुईं. हालांकि शो जीतने में वह सफल नहीं हो पाई. इनायत लुधियाना के सिविल लाइंस स्थित कुंदन विद्या मंदिर स्कूल की स्टूडेंट हैं. एक्टिंग में किस्मत आजमाने में जितना सपोर्ट घर से मिला उतना ही स्कूल वालों ने भी उन्हें सपोर्ट किया.
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के मुताबिक इनायत जल्द ही बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी. पिछले दिनों वे किचन चैंपियन शो में बतौर चाइल्ट जज नजर आ चुकी हैं. इनायत ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ स्टेज शेयर किया है. उन्होंने एक बार सलमान खान का इंटरव्यू भी लिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे आलिया भट्ट की तरह बनना चाहती हैं.