Home / संसार / एयरलाइंस कंपनियां बरते सावधानियां

एयरलाइंस कंपनियां बरते सावधानियां

जिनेवा :  खतरनाक कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सभी एयरलाइंस कंपनियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वैश्विक स्तर पर तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच अगर आप भी फ्लाइट में सफर करने वाले हैं तो डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी की गई सावधानियों को ध्यान में रखें।

डॉ कारमेन डोलिया, अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम सचिवालय, डब्ल्यूएचओ का कहना है कि अगर, इस महामारी के बीच अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो बार-बार हाथों को साबुन और पानी से धोएं। जो लोग हाथों को लगातार साबुन और पानी से नहीं धो सकते हैं वो हाथों को साफ रखने के लिए अल्कोहल बेस्ड रब का इस्तेमाल करें। अगर, आपको खांसी, सर्दी, जुकाम, नाक बहना जैसी समस्या है और आप यात्रा कर रहे हैं तो टिश्यू का इस्तेमाल करें। नाक और मुंह को टिश्यू से साफ करने के बाद इसे तुरंत कचरे के डिब्बे में फेंक दें।

यात्रा के दौरान अगर, आप किसी शख्स से हाथ मिलाते हैं तो तुरंत हाथों को धोएं, नहीं तो इससे वायरस के बैक्टीरिया आप तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। वायरस आपके शरीर में प्रवेश न करें इसके लिए जरूरी है मास्क। डॉ कारमेन का कहना है कि यात्रा के दौरान हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें। मास्क से बैक्टीरिया आपके शरीर में नहीं पहुंचते हैं। इसके साथ ही अगर, आप किसी बीमार शख्स की देखभाल कर रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

मालूम हो कि दुनिया के हर कोने में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। चीन, इटली, अमेरिका, रूस समेत भारत में ये वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थय संगठन की ओर से लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

Check Also

“बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

Hindus Genocide in Bangladesh is Deplorable By : PARTHA ROY Place: New Delhi & Kolkata ...