Home / स्वास्थ्य / ऐसे ब्रेस्ट वाली लड़कियाँ होती है बेहद आकर्षक और सेक्सी, जानिए

ऐसे ब्रेस्ट वाली लड़कियाँ होती है बेहद आकर्षक और सेक्सी, जानिए

लड़कियों के वक्ष को ले कर पुरूषों में बेहद कामुकता देखी जाती है। यही कारण रहा कि पुरूषों को किस तरह के स्तन पसंद है इस बात को ले कर कई शोध किए जा चुके हैं। महिलाओं के वक्ष हर तरह के होते हैं. कुछ डील-डौल, कुछ बड़े, छोटे, चुस्त और ढीले भी हो सकते हैं और कई बार तो ये भी होता है कि दोनों स्तन समान आकार के ना हों।

सर्वे में हुआ खुलासा:

इस मामले पर विश्व भर के कई शोधकर्ताओं ने शोध किया है। इसमें ब्राज़ील, कैमरून, चेक गणराज्य और नामीबिया के 250 ऐसे पुरुषों को ढूंढा गया जो महिलाओं के स्तनों की तसवीरें देखकर उनका आकलन करने को तैयार थे। उन्हें विभिन्न प्रकार के स्तनों की तसवीरें दिखाई गयी और उन्हें उनकी सुंदरता के आधार पर अंक देने को कहा गया।

आकर्षण होती है ये महिलाएं:

अधिकतर पुरुषों में मध्यम आकार के स्तन को ले कर ज्यादा आकर्षण दिखा। इसके अलावा पुरुषों के पसंद के पीछे उनके भागौलिक संबंध का भी असर दिखा। हर पांच में से एक पुरुष को छोटे स्तन अच्छे लगते थे।

Check Also

AMA: दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक संरचना के प्रबंधन पर कार्यशाला

The *Allahabad Management Association (AMA)* hosted a successful health workshop on *Managing Body Composition for ...